Hindi Shayari is a beautiful way to convey your feelings to your loved ones. Click on the option to view our collection of Bewafa Shayari and you will surely find some Shayari that will fit your mood.
Bewafa Shayari or heart touching Shayari is used to express a person’s love and romance toward someone. It can also be used by a girl/boy who is being rejected by his/her loved one.
Bewafa Shayari describes a person in love, completely devoted to the lover. Passion and depth of feelings are common themes of most Bewafa Shayari.
Bewafa Shayari
Life is not fair, and love is a tricky game. But despite all that, they make the best stories ever told. Stories that put life in proper perspective.
Here are some bewafa shayari (sad love poetry) that definitely deserve a place in your heart.
भुला दूंगा तुम्हे भी थोड़ा सबर रखना
तुम्हारी तरह बेवफा होने में
थोडा वक्त लगेगा
चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी.
वरना हमें मालूम था की.
तुम बेवफा हो जाओगे.
उल्फत-ए-मोहब्बत ही सही जरा दीदार तो कर ,
लतीफ-ए-प्यार ही सही मगर इज़हार तो कर
विजयरथ पर वही खड़ा होता है ,
जो लहू से सना होता है
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर
देख तेरी बेवफाई की बात बदलो तक जा पहुंची
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया
जिस पर मरते थे उसने ही भुला दिया
उसकी याद भुलाने के लिए आँसू पीता गया
एक दिन बेवफा ने उसमे भी ज़हर मिला दिया
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली, इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत,
तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती।
इल्जाम न दे मुझको तूने ही सिखाई बेवफाई है,
देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है,
मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी,
पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी..!!
अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से ऐसी दुआ करो….!
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये
और हमारी जिन्दगी भी….!!
इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,
तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती,
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम..!!
हाले-दिल उन्हें सुनाने गए थे,
उन्हें बेहाल छोड़ चले आये।
हमें उनसे, उन्हें किसी और से इश्क था,
दिल खुद का तोड़ चले आये।
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया।
Dhoka Shayari
Here we are presenting Heart Touching dhoka Shayari in Hindi language that you can send as SMS/Text Messages or share in Whatsapp and Facebook status updates.
की मोहब्बत मोहब्बत बहोत करती हो कभी दिल लगा कर तो देखो ,
पूरी ताकत लगा लो मेरी मोहब्बत के आस पास आकर तो देखो ..
मैंने नंबर आज तक नहीं बदला ,
कभी कॉल लगा कर तो देखो … ।।
कितना मस्त शब्द है ना वैसे
एक को ख़ुशी मिलती है
दूसरे को बुरा लगता है
अंत में एक दूसरे को खोकर दोनों रोते हैं।
जबसे प्यार में धोका खाया है ,
हर हुस्न वालों से डर लगता है …
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे ,
अभी उजालों से डर लगता है … ।।
आप एक इंसान को कभी धोखा नहीं दे सकते, वो है खुद आप।”
मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए
न सोचा न समझा खफा हो गए
दुनिया में किसको हम अपना कहे
अगर तुम बेवफा हो गए।
अपने दिल का दर्द उसे बताना चाहता हु
उसे कितना चाहता हु
उसे महसूस कराना चाहता हु
कितना रोया हु उसे पाने के लिए
उसकी गोद में सर रखकर
उसे बताना चाहता हु
एक बार किसी के धोखे से दिल टूट जाए तो शायद ही फिर जुड़ पाता है।”
महसूस कर रहे है
तेरी लपरवाहिया कुछ दिनों से ,
अगर हम बदल गए तो
मनाना तेरे बस की बात नहीं।
प्यार निभाने के लिए ,
मैं हमेशा झुकता रहा
और तुम इसे मेरी
औकात समझ बैठे।
Related- Broken Trust Quotes»
मुझसे दूर जाने के लिए उन्हें, दुनिया को गुनहगार साबित करना पड़ा, पर क्या ये दुनिया बेग़ुनाह हो गयी, जब वो दूसरे के हो गए |
जहा छोड़ा था हमे अकेला
आज भी वही खड़े हैं
हमने इन लम्हों से भी प्यार किया हैं
बदलना होता तो कब के भूल जाते
पर हमने हर पल हर दिन
दिल की गहराइयों से
आपको प्यार किया हैं
धोखा’ ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का #तलबगार बहुत है,
तेरी ‘सूरत’ नादिखे तो “दिखाई” कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें #प्यार बहुत है..
धोखेबाज हैं यह दुनिया वाले,
इस्तेमाल करना खूब जानती हैं…
दिल को खुद ही तोड़ कर,
हाल पूछना भी खूब जानते हैं…
धोका” देने की मुझको तेरी #हिम्मत नहीं है, विश्वास पर वार किया है तुमने, वफ़ा “निभाने” की तेरी हैसियत नहीं है।
मेरे साथ धोखा तो उन लोगों ने किया,,
जिन्होंने अपना होने का दावा
सबसे ज्यादा किया..
चाहूँ तो भी मैं अपनी कहानी, किसी से भी नहीं कह सकता, उसमे नाम तेरा भी आएगा और, मैं तुझे बेज़्ज़त नहीं कर सकता !
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा ,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा ,
बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का ,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा .
Bewafa Dard Bhari Shayari
Here, we have the bewafa dard bhari shayari in hindi which you can share with your Lover in social sites.
हर धड़कन में एक राज़ होता है
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
चलो अब जाने भी दो,क्या करोगे, दास्तां सुनकर खामोशी तुम समझोगी नहीं, और बयां हमसे होगी नहीं…!!!
रोज़ रोते हुए कहती है ज़िन्दगी,
एक बेवफ़ा के लिए मुझे बर्बाद मत कर !!
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया
कोई तो हमदर्द है उसका
जिसने मेरी याद तक ना आने दी वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
तुम्हारी यादों से अक्सर लिपट के रोते हैं
तुम्हारे ज़ख्म अपने आंसुओं से धोते हैं
प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना; अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना; वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे; पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी, कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी, बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने, आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी
Related- Crying Quotes»
लफ़्ज़ों को मेरे फरेब मत समझना
सताए जब भी याद हमारी तो
मिलने की दुआ मत करना ।।
प्यार करना सही हैं लेकिन प्यार को निभाना बहुत मुश्किल हैं।प्यार तो बहुत लोग कर लेते हैं लेकिन अपने प्यार को ज्यादा दिनों तक निभा नही पाते हैं।
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो
नही पर दिल चाहता है आखरी सास
तक तेरा इंतजार करू !!
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है तुम तो ये बताओ कि
आज ‘तन्हा’ कौन है !!
चला था ज़िक्र ज़माने की बेवफ़ाई का
सो आ गया है तुम्हारा ख़याल वैसे ही
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे..
लफ़ज़ कागज़ पर उतर जादूगरी करने लगे..
कामयाबी जिसने पाई उनके घर तो बास गए..
जिनके दिल टूटे वो आशिक़ शायरी करने लगे…
हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है..
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है..||
अक्सर ऐसा मेरे साथ होता है
दुनिया की भीड़ से तनहा रह जाता हूं
मुस्कराहट तो होंठो पर रहती है
मगर दिल मे छिपे दर्द को
मैं ऐसे ही सह जाता हूं ।।
एक से दो साल के लंबे relationship के बाद ये लोग अलग हो जाते हैं और एक नई relationship बनाने में लग जाते हैं।
हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए,
हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए,
सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना,
पर हम रोते गए और वो हमें खुशी खुशी रुलाते गए..
Sad Shayari Bewafa
Sad shayari Bewafa is full of emotions. I have collected many Bewafa shayari for you to read and share .So enjoy your FB messenger,WhatsApp and Twitter by sending these shayaries.
हर भूल तेरी माफ़ की
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफाई सिला दिया।
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर,
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।
बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई,
लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर।
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे!!!
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।
Related- Sad One Sided Love Quotes»
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफ़ा से प्यार की उम्मीद ही क्या
जब वो निभाना ही न जानता हो…
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी।
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को, ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है, तो इश्क़ का क्या गनाह।
वक़्त का खास होना जरूरी नहीं ,
बस किसी खास के लिए वक़्त होना जरूरी है
मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद, आज वो भी बेवफा हो गाए सायद, जब नींद खुली तो पलकों में पानी था, मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद
महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलें ना सही जुदाई तो मिलती है,
प्यार में कुछ नहीं मिलता..
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है।
आया था इम्तिहान में मजमून बेवफाई का
तेरे बारे में लिख कर हम टॉप कर गए
माना कि दूसरों के मुकाबले ,
कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने
पर खुद गिरता-सम्भलता रहा
किसी को गिराया नहीं मैंने
और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा
उन्हें ज़िद है कि मैं हँसते हुए रुखसत करूं उनको,
मुझे डर है तुम्हारी आँख भर आई तो क्या होगा..!!
Bewafa shayari in Hindi for Girlfriend
Bewafa shayari in Hindi for girlfriend can be written in a very nice way using emotions, romantic in nature. Those beautiful quotes can express your love to your girlfriend in the best possible way.
अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी.
वरना हमें मालूम था की.
तुम बेवफा हो जाओगे.
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
भुला दूंगा तुम्हे भी थोड़ा सबर रखना
तुम्हारी तरह बेवफा होने में
थोडा वक्त लगेगा
उल्फत-ए-मोहब्बत ही सही जरा दीदार तो कर ,
लतीफ-ए-प्यार ही सही मगर इज़हार तो कर
विजयरथ पर वही खड़ा होता है ,
जो लहू से सना होता है
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत,
तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती।
Related- Love Shayari For GF»
इल्जाम न दे मुझको तूने ही सिखाई बेवफाई है,
देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है,
मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी,
पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी..!!
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम..!!
मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया
जिस पर मरते थे उसने ही भुला दिया
उसकी याद भुलाने के लिए आँसू पीता गया
एक दिन बेवफा ने उसमे भी ज़हर मिला दिया
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया।
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर
देख तेरी बेवफाई की बात बदलो तक जा पहुंची
अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से ऐसी दुआ करो….!
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये
और हमारी जिन्दगी भी….!!
इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,
तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती,
हाले-दिल उन्हें सुनाने गए थे,
उन्हें बेहाल छोड़ चले आये।
हमें उनसे, उन्हें किसी और से इश्क था,
दिल खुद का तोड़ चले आये।
Final Words
For breaking someone’s heart Hindi Shayari is the best way. Hindi Shayari has the power to break anyone’s heart and make it a bridge for the broken hearted person.
Most of our bewafa Shayari are about love, relationships, beloved and many more which remind a person about their past relationship. Here you can read awesome texts of Hindi Shayari in which we have shared Bewafa Shayri in Hindi.
1 thought on “100+ (SAD) Bewafa Shayari, Heart Breaking”
Comments are closed.