100+ (BEST) Good Morning Shayari For Friends, BF, GF

Good morning Shayari in Hindi & English is incomplete without any SMS, status, or images. Here you get the best collection of good morning statuses & quotes for friends bf gf on Whatsapp, FB & WhatsApp status.

Mornings are something that you look forward to. You get up and start your day with such enthusiasm and vigor. Waking up in the morning is a beautiful thing, but waking up to witheringly good morning messages is even better.

They make your relationships more intense, which is why we have come up with the beautiful collection of Good Morning Shayari for Friends, Boyfriend, and Girlfriend for you.

Advertisement

Good Morning Shayari For Friends

Good Morning Shayari For Friends have a funny or true nature & make one feel less boring. Add spice to your morning with Good Morning Shayari For Friends as you can send to your loved ones.

  • तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे, हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे, जब भी टूटने लगें तेरी साँसे, खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
  • Advertisement
  • सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी, प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार, अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें, हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
  • आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। सुप्रभात।
    Advertisement
Good Morning Shayari For Friends
Good Morning Shayari For Friends
  • हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
  • Advertisement
  • सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, सारी खुशियां आपके पास हो!!

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना, तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे, हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना.

Advertisement
  • सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो, खुशी अपने आप साथ होती है!!
  • Advertisement
  • अर्ज किया है, चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है, ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि, अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…
  • आप ना होते तो हम खो गये होते, हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते, ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है, वरना हम तो अभी भी सो रहे होते…
  • ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो, ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
Good Morning Shayari For Friends
Good Morning Shayari For Friends
  • सपनो के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चाँद तारो को अब कह कर अलविदा, इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ!!
  • हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी साँसे, खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे!!
  • रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर आपकी याद आई, आँखो ने महसूस किया उस हवा को, जो आपको छूकर हमारे पास आई!!
  • गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में. खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.

ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो, पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो!!

Advertisement
  • फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, तारों ने गगन से सलाम भेजा है, खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी, यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.
  • उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ, रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ, दौलत शोहरत की नही ज़रूरत, मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ!!
  • इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है, लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है, लोग यू ही नही जाते मंदिरो में पूजा करने, आस्था हे तो पत्थर को भगवान बना देती है!!
  • सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे; हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें; महक उठे आपकी जिंदगी; ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे। Good Morning।।
  • नयी सी सुबह नया सा सवेरा, सूरज की किरणों मे हवओ का बसेरा, खुले आसमान मे सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा!!
Good Morning Shayari For Friends
Good Morning Shayari For Friends
  • नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा, सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा, खुले आसमान में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा!!
  • दो अक्षर का होता है लक; ढाई अक्षर का होता है भाग्य; तीन अक्षर का होता है नसीब; साढ़े तीन अक्षर का होती है किस्मत; पर ये सब चार अक्षर की मेहनत से होते हैं।
  • आप ना होते तो हम खो गये होते, हम आपनी ज़िंदगी से रुसवा हो गये होते, ये तो आप को गुड मॉर्निंग कहने क लिए उठे है, वरना हम तो अभी भी सो रहे होते!!
  • हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं, वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!
  • फूल दो बार नही खिलता, जनम दो बार नही मिलता, मिलने को मिल जाते है हज़ारो, मगर दिलसे चाहने वाला बार-बार नही मिलता!!

Good Morning Shayari

If you are looking for some amazing good morning shayari then check out this collection. I am sure these shayari will make your day. Send these beautiful shayari to your loving one and make them feel happy.

Advertisement

रब से क्या फरियाद करूँ तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे रहें तेरे रास्ते,
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू
फूल के साथ रहती है जिस तरह।
।।सुप्रभात।।

Advertisement

नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।

फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

खुबसूरत सा एक पल​ ​क़िस्सा बन जाता है,​
जाने कब कौन ज़िन्दगी का​ ​हिस्सा बन जाता है,​
​कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,​
जिनसे​ ​कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।​

 Good Morning Shayari
Good Morning Shayari

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती होती है “दिन की शुरुआत”! ?

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें!

जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है! ?


Related- Dosti Shayari»


ओस की बूँदें फूलों को भिगा रहीं हैं,
हवा की लहरें एक ताज़गी जगा रहीं हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इसमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है।
सुप्रभात।

सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।
सुप्रभात।

सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
सुप्रभात।

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झाँकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात।

ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पैगाम देना,
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम हो,
जब खोले वो सुबह-सुबह अपनी आँखें,
तो उसके चेहरे पर प्यारी सि मुस्कान देना।

 Good Morning Shayari
Good Morning Shayari

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात।

रात गुजरी और महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
सुप्रभात।

सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू सा जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार खुशियाँ दे आपको।
सुप्रभात।

मिले वो सबकुछ जिसकी आपको तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जीवन का हर लम्हा पसंद आये आपको,
आपकी हर पल खुशिओं से मुलाकात हो।
सुप्रभात।

हो गई हो भूल तो दिल से माफ़ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती…!! “गुड मॉर्निंग”

खिलखिलाती सुबह, ताज़गी भरा सवेरा है,
फूलों बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है अब जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
सुप्रभात!

Good Morning Shayari for Girlfriend

Good morning Shayari for girlfriend can express the feelings of love and affection in the early hours of the day. Its like a simple but meaningful good morning message for your girlfriend. You may change a word or two to make her feel more special with expressions of love and care in your own cute way.

यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो,
खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो,
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान,
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो।

ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए
ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए
आप मुस्कुराते रहो हमेशा तारो की तरह
हर सुबह बस यही, मेरा पैगाम तेरे लिए


ए हवा तू मेरी गर्लफ्रेंड के पास तो जाती होगी
और उसको मेरा हाल भी बताती होगी,
ज़रा छू कर तो देख ले उसके दिल को
क्या उसको मेरी याद आती होगी!!

अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है।
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही है।

याद तो, तुम यु आते हो
जैसे सबसे जरुरी, काम हो तुम
मैं खुद को, रोक नहीं पाता हु
जैसे मेरी ज़िन्दगी का इनाम हो तुम

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा।

Good Morning Shayari for Girlfriend
Good Morning Shayari for Girlfriend

दुआ यही हैं खुदा से मेरी
एक ऐसा दिन भी ज़िन्दगी में आये
जैसे मिले थे हीर और रांझा
कुछ यु ही तू मुझको मिल जाए

मैंने बिना किसी Expectations के
आपसे प्यार किया हैं
मैंने न जाने कितने साल
तेरी ख़ुशी के लिए
तेरा इंतज़ार किया हैं


Related- Rahat Indori Shayari»


सूरज चमका फिर सुबह आई
आँखे खुली फिर आपकी याद आई
दिल ने महसूस किया उस हवा को
जो आपके घर से हमारे घर पर आई
Good morning

न जाने क्या हुआ तुम्हे देखकर
आज भी उलझन में हैं हम
तुम बस गयी इन सांसो में
या कही खो गए हैं हम
Good Morning Baby

तुम मेरी हो जाओ
ऐसी जिद नहीं करूँगा
मैं तुम्हारा हो चूका हु
ये हक से कहूँगा

Pyar करना सीखा है
नफरत की कोई जगह नहीं
बस तू ही तू dil में है
दूसरा कोई और नहीं
Good Morning Dear

दिल से चाहते हैं हर सुबह उठाये तुमको
प्यार से दिल के करीब लाये तुमको
कोई मौका न छोड़े कभी भी हम
हर सुबह शायरी से उठाये तुमको
Good morning Jaan

तुम्हारे बाद अब ज़िन्दगी में
किसी और से कोई चाहत न रहेगी
अगर तुम न मिली तो
सबसे जादा मोहब्बत से नफरत रहेगी
Good Morning Baby

मोहब्बत किया हैं तो जरूर निभाएंगे
दिन की किरण बनकर हर सुबह आयेंगे
जब हम हैं तो दुनिया से डर कैसा
आपकी हर Morning में आपको याद आयेगे

खूबसूरती तेरी शान है मेरी,
मासूमियत तेरी पहचान है मेरी,
जुदा होकर तुमसे न रह पाउँगा ,
मेरी ज़िन्दगी तुम तो जान हो मेरी
Good Morning

Good Morning Shayari for Girlfriend
Good Morning Shayari for Girlfriend

हजारों रातों में एक रात होती है
सुकून मिलता है जब Tumse बात होती है
Good Morning Dear

जादू है उसकी हर बात में
याद बहुत आती है DIN रात में
जब देखा मैंने सपना रात में
Tab उसका हाथ था मेरे हाथ
Good Morning Dear

उदास हु पर तुझसे नाराज नहीं
तेरे Dil में हूं पर तेरे पास नहीं
झूट कहू तो सब कुछ है मेरे पास
सच कहूं तो तेरे सिवा कुछ खास नहीं
Good Morning Dear

कुछ लोग दिल में ऐसा असर कर जाते हैं.
मिलते हैं कुछ पल के लिए
और जिंदगी भर के लिए दिल में उतर जाते हैं
Good Morning Dear

ज़िन्दगी तो बस एक बार मिलती हैं
इसलिए कुछ ऐसा करो
की इस दुनिया को अलविदा कहने पर भी
लोगो की दिलो में जिंदा रहो
Good Morning

मेरी एक बात हमेशा याद रखना
मैं duniya छोड़ सकता हूं
पर तुझे नहीं
Good Morning Dear

Good Morning Shayari for Boyfriend

Good Morning Love Poem for Boyfriend are some of the most beautiful and romantic Shayari or love status for him. Here are the best collection of love Status for your Boyfriend.

थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना
थोड़ा मस्ती करना, थोड़ा बाहों में झुलाना
कुछ इस तरह से तुम मुझे, हर रोज जगाना

सुबह की पहली याद हो तुम
हर दूसरी दुआओं में फरियाद हो तुम
हर तकलीफ दूर रहे तुमसे
क्योंकि मेरी मम्मी के दामाद हो तुम

मेरी सुबह की पहली तमन्ना को
मेरा प्यार भरा गुड मॉर्निंग

थोड़ा जुल्फ झटककर
थोड़ा चूड़ियों की खनखन से
थोड़ा मुस्कुराकर
थोड़ा पायल की छनछन से
रोज सुबह उठाऊंगी तुम्हें
पूरे प्यार से भरे धड़कन से

मेरी लिए अपने हाथों से
तुम चाय, कॉफी बनाना
कुछ इस अंदाज़ से तुम
मुझे सुबह सुबह जगाना

सपनों की दुनिया में
अब तक घूम रहे हो
अब तो जागो मेरी जान
कितना सो रहे हो

Good Morning Shayari for Boyfriend
Good Morning Shayari for Boyfriend

सुबह जब भी मेरी निगाहें खुलती है
मेरी धड़कन तुमसे बोलती है
I love you and good morning

सुबह बहुत हसीन होती है
जिस सुबह आँखें
तुम्हारे ख्वाब देखकर खुलती है

मुझे रात भर अच्छी नींद आए ना आए
सुबह तुम्हारी याद जरूर आ जाती है

खुदा भी इस बात से हैरान होगा
सुबह-सुबह मेरी यादों में
कोई मुझसे पहले कैसे आ सकता है

हो गई नए दिन की शुरुआत
यह नया दिन लाएं
आपकी जिंदगी में
खुशियों की नई सौगात


Related- Love Shayari»


सुबह की लाल किरण तकना
उस किरण में मैं तुम्हें देखूंगी
उस किरण में तुम मुझे देखना

रात की चांदनी गुजर गई
एक नई भोर फिर हो गई
अभी तेरे सपनों से जगी थी
अब तेरी यादों में खो गई
सुबह होने पर भी
उठने का मन नहीं होता
क्या करूं? तुम्हारे सपनों से
बाहर आने का मन नहीं होता

अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है।
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही है।

हर सवेरा बस इतनी सी चाहत होती है,
सपनों में सिर्फ आपकी ही बात होती है,
दुर ना जाना मुझसे, आपसे बस यही गुजारिश होती है।

Good Morning Shayari for Boyfriend
Good Morning Shayari for Boyfriend

हर सुबह मेरी चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है!!
अगर हमारी आपसे बात होती है!!
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो,
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है!!
– गुड मॉर्निंग डियर

ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए कर दूं,
ये शहर, ये महफ़िल, ये दिल तेरे नाम कर दूं,
बस तू खिलती रहे हमेशा फूलों की तरह
तू बोले तो हर सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज तेरे उठने के पहले कर दूं। गुड मॉर्निंग मेरी जान

सूरज तू उनको मेरा एक पैगाम भेजना,
ताज़गी भरा दिन और खुशी का सुबह कहना,
जब वह नींद से जागे और देखे तुझे
तो उनको सबसे पहले मेरा गुड मॉर्निंग कहना।

कुछ लोग दिल में ऐसा असर डाल जाते हैं,
मिलते हैं बस कुछ पलों के लिए
और ज़िन्दगी भर के लिए दिल में घर बना जाते हैं। गुड मॉर्निंग मेरी जान

दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको,
अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको,
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम
हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको।

दुआ करता हूँ उस रब से के,
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे।
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर,
जब आप आँखें खोले तो
खुशियों की बरसात होती रहे।

Khubsurat Good Morning Shayari

Wish your loved ones a very good morning with our Good Morning messages and Shayari for Him & Her. Our lovely collection contains the most sweetest romantic messages, good morning pictures, wishes and greetings to brighten up your lovers day and put a smile on her/his face.

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
Good Morning

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं

Khubsurat Good Morning Shayari
Khubsurat Good Morning Shayari

ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ!
चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय”
और प्यारी सी सुबह को करो “हाए“

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
सुप्रभात

सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
गुड मॉर्निंग जी


Related- Gulzar Shayari»


वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!

रिश्ते बेशक कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है!!

लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं तो सही समय का
इंतज़ार करो इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं

खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है

Khubsurat Good Morning Shayari
Khubsurat Good Morning Shayari

पहले जो लोग आपका मजाक बताते है और हस्ते है
ऐसे लोग सफलता मिलने पर आपकी ही नक़ल करते है

मेरे मोहल्ले के लोगो ने मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया

गुस्सा बहुत ही चतुर होता है
अक्सर अपने से कमज़ोर व्यक्ति पर ही निकलता है

जो लोग दिल के सच्चे होते है , जिंदगी उनका उतना ही
ज्यादा इम्तेहान लेती है साहब !!
…..सुप्रभातम् ..

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है , मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है ,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा , अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है

Bas Itna Sa Hi Khwaab pura Chahiye ..
Har subah ek cup coffee tere Saath Chahiye .

Final Words

Hey there, today very good morning Shayari is the best collection for you. So true lines or WhatsApp status is best for your love couples. You can also share with your friends, on WhatsApp and Facebook status.

It is said that morning is an excellent time to start new things… You should write something which you have been avoiding in a hurry. Don’t get confused; just send this collected SMS to your loved ones!!!

Advertisement