Motivational Shayari is an amazing way to connect with some of the most motivational thoughts and emotions. People use Shayari in their daily lives to motivate themselves. In fact, there are phrases of Shayari that are often used for inspiration as well as motivation.
There are times when you feel like you need a boost and Shayari is just the thing that you need right then and there.
This article will not only help you find motivational Shayari, but I will also tell you how and why these Shayari are motivational in the first place.
Motivational Shayari
A collection of motivational shayari that can help you overcome your complex negative thinking habits.
The most beautiful lines of shayari can make you smile even on your worst days. There are tons of motivational Shayari that are not only beautiful but life-changing as well.
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
दुनिया आपको चिढायेगी, गिराएगी
दुनिया का काम ही यही है
पर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए
कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे।
जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है !
समय के पास इतना समय नहीं,
की वो आपको दोबारा समय दे सके।
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
आज के Relationships का कड़वा सच है ,
जितना ज्यादा Importance दोगे
उतना ज्यादा Ignorance मिलेगा
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है..
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती..
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके”
हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है”
अर्ज़ किया है-
कुछ पाने के लिए इंतज़ार करना होगा ,
हार मिले या जीत बस लक्ष्य के लिए मरना होगा।
वक़्त कब बीत जाएगा कोशिश करते -करते ,
मंज़िलो की राहों से लगातार लड़ना होगा।
अर्ज़ किया है-
वक़्त की अहमियत जिसने जान ली ,
और मंज़िल पाने की ठान ली।
खुद-ब-खुद सफर आसान हो जाएगा ,
जब मुश्किल राहों पे चलना आ जाएगा।
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है
इम्तिहान भी उनके जबरजस्त होते है
Motivational Shayari 2 Lines
We have made a collection of the most motivational shayari 2 lines that you can use to keep yourself motivated in difficult situations.
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना !
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू.”
थक कर ना बैठ
ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और
मिलने का मज़ा भी आएगा।
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा, जंग लाज़िम हो तो लष्कर नहीं देखे जाते।
“तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।”
हीरे की काबिलियत रखते हो ,
तो अँधेरे में चमका करो।
रौशनी में तो कांच भी
चमका करते है।
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमां और भी हैं।
लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है..
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है
सफल होने के लिए ज़िद्दी होना बहुत ज़रूरी है।"
इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगा, अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी होगी।
Related- Motivational Quotes»
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
समय सीमा पर काम खत्म कर लेना ही काफी नहीं है, मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूँ.
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए..!
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया।
जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती II"
साथी तो मुझे सुख में चाहिए…..दुःख में तो मै अकेलi ही काफी हूँ………!!!!!!!
देखे जो बुरे दिन तो ये बात समझ आई, इस दौर में यारों का औकात से रिश्ता है।।।
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा, या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा.
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है!!"
Success Motivational Shayari
Every failed attempt makes you more powerful and capable of withstanding the frustrations of defeat. These success motivational shayari will help you a lot to reach your goal.
परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन, ये फैले हुए उनके पर बोलते है..अक्सर वो लोग खामोश रहते है, ज़माने में जिनके हुनर बोलता है
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…!!!
मैं हर बार हार कर और रो कर भी, मुस्कुराता हूँ
और ज़िन्दगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ
चाहे जितना मोटिवेशनल शायरी पढ़ लो
लेकिन कामयाब होने की जो प्रेरणा
रिश्तेदारों के तानों से मिलती है
वह किसी और से नहीं मिल सकती..!!
अब तो बस सपनो में
मोहब्बत का दौर जारी हैं
उनके लिए तो हमने
हमेशा जीती हुई जंग हारी हैं
मेरी माँ कहती हैं
मत उलझो इनसब में
तुम सबसे बड़े हो
तुमपर बहुत ज़िम्मेदारी हैं
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर, रख हिम्मत और फैसला कर, पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर, लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
समझदारी से हर दिन लिए गए छोटे छोटे
एक्शन आपको कब सफलता तक पहुंचा
देंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।
पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है !!
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है !!
Related- Success Quotes»
हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली, कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली, सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ, वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली
जिनका भरोसा ऊपर वाला हो,
उनकी मंज़िल कामयाबी है।
ज़मीर ज़िंदा रख, कबीर ज़िंदा रख,
सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़कीर ज़िंदा रख,
हौंसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख,
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख…!!!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा है…
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
असफलताए इंसान को तोड़ देती है, जीवन की राहों को नया मोड़ देती है, जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा, असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
मत पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो चलने का इरादा किया है
कभी ना हारूंगा हिम्मत उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं
अपने आप से वादा किया है
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
मुश्किलें दिल के इरादें आज़माती है, स्वप्ना के परदे निगाहों से हटाती है, हौसला मत हार गिर कर वो मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है।
Motivational Shayari in English
English shayari for motivation. Read some of the best English shayari for motivation to increase your self-confidence.
- Sangharsh mein aadmi aakela hota hai, Safalta mein duniya usake saath hoti hai,
- All Birds Find Shelter During the rain but, Eagle Avoids the Rain By Flying above the Clouds! That’s An Attitude!
- Jab jab jag kisi par hansta hai, Tab tab usi ne itihaas rachaa hai,,
- Your future always depends On what You have done Today!
- Believe in yourself! Have faith in your abilities! Without a humble but reasonable confidence in your own powers you cannot be successful or happy.
- The pessimist sees difficulty in every opportunity. The optimist sees opportunity in every difficulty.
- Yadi haar ki koi sambhaawna na ho to jeet ka koi arth hi nahi hai,,
- What is love? Do not ask the one who has found, ask the one who has lost.
- From the ugly words of a beautiful face The sweetness of the ugly mouth is better.
Related- Motivational Thoughts»
- Do chehare insaan kabhee nahin bhoolata ek mushkil mein saath dene vaala aur doosar mushkil mein saath chhodane vaala.
- Your mother didn’t give Your birth to see you begging To girls for love.
- Hard work is always important for success, But smart work will make you the best.
- If you are always trying to be normal, You will never know how amazing you can be.
- Life is 10% what happens to you and 90% how you react to it.
- The road to success and the road to failure are almost exactly the same.
- It’s my turn you Just watch and learn.
- Be selective in your battles for sometimes peace is better than being right.
- The secret of getting ahead is getting started.
- Opportunity dances with those who are already on the dance floor.
- The amount of work is more than his words Success comes to him Because as deep as that river The sound of it flowing is so low.
- Work hard in silence & let the success make noise.
Motivational Shayari for Students
Students are the future generations of our country. It is essential that we motivate and encourage them to do their best in life. I have put together a list of Motivational Shayari for Students who want to do their best.
यदि हर किसी की हर इच्छा पूरी हो जाती, तो दुनिया का ही अंत हो जाता, इसलिए कुदरत इंसान को वही देती है, जिसके लायक वो खुद को बनाता है…
आपको करोड़पति के जैसे सोचने के लिए ,
आपके कोई पैसे नहीं लगते हैं
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते है,
अभी उठ जाऊ तो जीने नहीं देंगे…!!”
सब कुछ ठीक होने का इंतेजार करोगे ,
तो इंतेजार ही करते रह जाओगे
हिम्मत करो, उठो और सब ठीक करो
सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है II”
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है”
घर से निकले हैं पढ़ने को,
जीवन के पथ पर बढ़ने को,
कदम है अगला आज बढ़ाया
एक रोज शिखर पर चढ़ने को।
तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.”
जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है
काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए, चलो ऐसे कि निशान बन जाए, अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
Related- Focus Quotes»
टुटी कलम और,
औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने
नहीं देती…!!”
हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा हैं,
Life जो जख्म भी तूने दिया गहरा न था।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे । “
बदल जाओ वक़्त के साथ
या फिर वक़्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
चाहे जितना मोटिवेशनल शायरी पढ़ लो
लेकिन कामयाब होने की जो प्रेरणा
रिश्तेदारों के तानों से मिलती है
वह किसी और से नहीं मिल सकती..!!
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
अगर सोचते रोहोगे तो डर जाओगे
करके देखो मेरे दोस्त
तुम जरूर कर जाओगे
जागते रहना है पढ़ते रहना है,
पिता जी कि फिक्र को
फक्र में जो बदलना है।
जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है II”
असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
विद्यार्थी के लिए कोई भी
लक्ष्य बड़ा नही होता,
हारता वही है जो
दिल से लड़ा नही होता।
दिल ने हमसे कहा, हमेशा ग़म में क्यूं रहते हो,
हमने भी मुस्कुरा कर कहा… एक ग़म ही तो है जो हमारे साथ रहता है, ख़ुशी तो दो पल के लिए आती है, फिर छोड़ कर चली जाती हैं…
Final Words
There are many inspirational quotes and motivational sayings written by various authors. Here we have tried to collect some Inspirational & Motivational Shayari for Students which will help you to boost up your confidence and also give some new ray of light on the path for your bright future.
These shayari images are motivational quotes and lines which are meant to stir the soul of the students. Students work day and night, never failing to realize their dreams, striving hard to achieve success and stability in their lives.
2 thoughts on “100+ (BEST) Success Motivational Shayari For Students”
Comments are closed.